लाहौर । अमेरिका में ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राहत मिली है। शनिवार को लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत ने इमरान को 9 मई, 2023 को हुई हिंसा से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज किए गए, जिनमें चार मामलों में उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ आठ और मामले भी दर्ज हैं। अदालत ने इन आठ मामलों पर सुनवाई 30 नवंबर तक स्थगित कर दी है। इमरान को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ सरकारी और सैन्य भवनों पर हमले कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगे। इमरान फिलहाल रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
Related Posts
Add A Comment