रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी आज, कल 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता करेंगे मतदान
रायपुर। 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का मतदान हाेगा. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
बात दे 2.71 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 13 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. मतदान कराने के लिए मतदान कर्मचारी आज सेजबहार कॉलेज से रवाना मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे.