मास्को । रूसी न्यूक्लियर टेस्टिंग साइट के प्रमुख ने यह खुलासा किया है कि उनकी सीक्रेट टेस्टिंग फैसिलिटी किसी भी क्षण परमाणु परीक्षण करने को तैयार है। उन्हें बस मॉस्को से आदेश का इंतजार है। आमतौर पर ऐसे बयान नहीं आते। ये बहुत ही दुर्लभ बयान है, जिसकी वजह से दुनिया में खलबली मच सकती है।
रूस ने 1990 के बाद से आजतक एक भी परमाणु परीक्षण नहीं किया है। लेकिन पश्चिमी और रूस के रक्षा एक्सपट्र्स का मानना है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी समय परमाणु परीक्षण का आदेश दे सकते हैं। ताकि यूक्रेन और उसका साथ दे रहे देशों को सबक मिल सके। साथ ही वो रूस में लंबी दूरी की मिसाइलों के अटैक से बचें। उधर नॉर्वे की सीमा के पास रेडियोएक्टिव तत्व सेसियम-137 के कण मिले हैं। रेडियोएक्टिव कण मिलने की वजह से चर्चा और बढ़ गई है कि रूस जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है। परमाणु परीक्षण होगा या नहीं इस पर मॉस्को में चर्चा चल रही है। क्योंकि इस परीक्षण के बाद से चीन और अमेरिका को भी बढ़ावा मिलेगा। वो भी परीक्षण करेंगे। इससे परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच एक नई रेस शुरू हो जाएगी। इन तीनों देशों ने सोवियत संघ के खत्म होने के बाद से परीक्षण भी नहीं किए हैं।
Related Posts
Add A Comment