नई दिल्ली । भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ावा देने और कौशल विकास को गति देने के लिए टेक्नोलॉजी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अगले दो साल में 3 अरब डॉलर (करीब 25,700 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट का यह निवेश भारत के तकनीकी और सामाजिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने अपनी भारत यात्रा के दौरान की। सत्य नडेला ने कहा, “भारत एआई इनोवेशन में तेजी से अग्रणी बन रहा है। यह निवेश एआई-फर्स्ट नेशन के रूप में भारत के विकास को मजबूत करेगा और देशभर में नए अवसर पैदा करेगा। इस पहल से न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर बल्कि कौशल विकास में भी व्यापक लाभ मिलेगा।” इस निवेश के तहत भारत में नए डाटा सेंटर्स की स्थापना की जाएगी और एआई इनोवेशन को गति देने पर जोर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य का समर्थन करते हुए यह कदम उठाया है।
इसके साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ लोगों को एआई कौशल में प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है। यह प्रशिक्षण एडवांटेज इंडिया प्रोग्राम के तहत होगा, जिसकी शुरुआत 2024 में हुई थी। माइक्रोसॉफ्ट पहले ही अपने वार्षिक लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए 24 लाख भारतीयों को प्रशिक्षित कर चुका है, जिसमें 65प्रतिशत महिलाएं और 74 प्रतिशत प्रतिभागी टियर-2 और टियर-3 शहरों से थे। यह पहल माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल स्किल्स फॉर सोशल इम्पैक्ट चार्टर का हिस्सा है, जिसमें सरकार, गैर-लाभकारी संगठनों और समुदायों के साथ साझेदारी कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने की दो साल में 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा
Related Posts
Add A Comment