कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोसगई से बाइक पर घर लौट रहे तीन युवक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। युवकों की बाइक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। कड़ाके की ठंड में युवक पूरी रात जंगल में पड़े रहे। सुबह तक दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। घटना लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपहरी अंतर्गत ग्राम कनसारा मोड़ की है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत लेमरू अंतर्गत ग्राम बंजारी में रहने वाले अमित गोंड उम्र 20 वर्ष और राजेश गोंड उम्र 19 वर्ष एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर कोसगई गए थे।
रात भर जंगल में पड़े रहे युवक
देर रात तीनों युवक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। कोसगई सतरेंगा-लेमरू मार्ग पर ग्राम कनसारा मोड़ के पास चालक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं चला। तीनों युवक पूरी रात जंगल के बीच खाई में ही रहे। इस बीच उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो सका। परिजन पूरी रात उनके लौटने का इंतजार करते रहे। सुबह जब युवक वापस नहीं लौटे तो उन्होंने फिर से मोबाइल पर संपर्क किया। सुबह फोन की घंटी बजी तो एक युवक ने फोन उठाया। उसने बताया कि घर लौटते समय कंसारा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया है और वे जंगल में पड़े हैं। इसके बाद युवकों के परिजन उनकी तलाश में निकल पड़े। पुलिस को भी सूचना दी गई और कई घंटे तक तलाश जारी रही।
डेढ़ घंटे की तलाश के बाद जंगल में मिले युवक
परिजन तीनों की तलाश के लिए गुरुवार सुबह कंसारा मोड़ के पास जंगल में पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर काफी तलाश की। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजनों को जंगल में एक बाइक दिखाई दी। उन्होंने आसपास तलाश की तो तीनों युवक इधर-उधर पड़े दिखाई दिए। तीनों को खाई से उठाकर सड़क तक लाया गया। यहां से उन्हें लेमरू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। इनमें अमित गोंड और राजेश गोंड शामिल हैं। दोनों बंजारीडांड़ लेमरू के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया और उसे अंदरूनी चोटें आई हैं।
घटना के कारणों की जांच जारी
घटना कैसे हुई? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन घायल युवकों ने पुलिस को प्रारंभिक तौर पर बताया है कि जब वे रात 10 से 11 बजे के बीच जंगल के रास्ते घर की ओर जा रहे थे, तभी कंसारा मोड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पत्थर पर गिरने से दो युवकों के माथे पर गंभीर चोटें आईं। तीनों रात भर जंगल के बीच पड़े रहे। सुबह तक दो युवकों की सांसें थम गईं। इधर पुलिस का मानना है कि घटना के समय बाइक की रफ्तार तेज रही होगी। जिसके कारण यह हादसा हुआ।