भोपाल। पैसो की आवश्यकता होने पर एक व्यक्ति ने ज्वैलर्स की दुकान पर कीमती जेवर गिरवी रखकर रकम ले ली। बाद में उसने ज्वैलर्स संचालक को रकम लौटा दी लेकिन ज्वैलर्स ने उसके जेवरात वापस किए। काफी समय तब जब ज्वैलर्स आनाकानी करते हुए टाल मटोल करता रहा तब पीड़ित ने उसकी शिकायत निशातपुरा पुलिस से कर दी। शिकायत की जांच के बाद पुलसि ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक करोंद इलाके में रहते प्रमोद सेन पंचवटी कॉलोनी की एक सैलून पर काम करते हैं। पीपल चौराहे के पास ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाला सराफा कारोबारी हमीर लोधी उनका परिचित है। अपनी शिकायत में फरियादी ने बताया की जनवरी 2023 में पारिवारिक कारणो के चलते पैसों की जरुरत होने पर उन्होंने अपनी पत्नी के जेवरात हमीर लोधी के पास गिरवी रख दिए थे। जेवरात के ऐवज में हमीर ने प्रमोद को 7 लाख 60 हजार रुपए दिए थे। बाद में पैसों का इंतेजाम कर प्रमोद गिरवी रखे गहने वापस लेने के पहुंचा। तब हमीर ने प्रमोद से ब्याज समेत करीब 8 लाख रुपए तो ले लिए लेकिन उस समय जेवरात नहीं लौटाते हुए कहा कि वह जेवरात अन्य सुरक्षित स्थान पर रखे है, एक दो दिन में लाकर दे दूंगा। उसके बाद प्रमोद गहने लेने हमीर के पास गये तब हमीर और और उसका एक साथी उन्हें लगातार बहाने बाजी कर टालते रहे। इसी दौरान प्रमोद को पता चला कि हमीर ने उसके जेवरात किसी अन्य के पास गिरवी रख दिए। इसके बाद फरियादी ने अपने जेवर वापस लेने के लिए हमीर पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन हमीर ने उसके जेवरात वापस नहीं लौटाये। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने हमीर व उसके साथी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पत्नि के गिरवी रखे जेवरात हड़प गया ज्वैलर्स, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Related Posts
Add A Comment