नई दिल्ली । जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली बाजार में कई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं हासिल की हैं। इससे उसकी कुल उत्पादन क्षमता 20 गीगावाट हो गई है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी के अनुसार कंपनी की अक्षय ऊर्जा वाणिज्यिक तथा औद्योगिक (सीएंडआई) क्षमता 3.1 गीगावाट है, जिसमें 2,654 मेगावाट जेएसडब्ल्यू समूह की निजी क्षमता और 445 मेगावाट तीसरे पक्ष की सीएंडआई क्षमता शामिल है। कंपनी की परिचालन सीएंडआई क्षमता भी 488 मेगावाट है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने डीसीएम श्रीराम लिमिटेड और इंडस टावर्स लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) किए हैं, जो उनकी नवीनतम ऊर्जा समाधानों में मदद करेंगे। एनर्जी कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ने इस उपलब्धि को दी बधाई देते हुए कहा कि मुझे यह खुशी है कि कंपनी ने 20 गीगावाट उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 तक 10 गीगावाट परिचालन क्षमता हासिल करना है, जो तापीय, जलविद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा में फैली हुई है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने समृद्धिपूर्ण साझेदारियों के साथ मिलकर ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊर्जा की दौड़ में अपनी भूमिका मजबूत किया है।
Related Posts
Add A Comment