मुंबई। महायुति गठबंधन से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे को भाजपा मनाने में जुटी है। शाह के साथ हुई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की बैठक के बाद फडनवीस ने फोन पर एकनाथ शिंदे से चर्चा कर उनके गुट को 10 मंत्री पद के साथ पीडब्ल्यूडी और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का ऑफर दिया है, लेकिन शिंदे ने कहा कि हम भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। ऐसे में हमारे पास कम से कम 12 मंत्री पद होना चाहिए। गौरतलब है कि राकांपा अजीत गुट को 10 मंत्री पद दिए जा रहे हैं, जबकि उनके विधायकों की संख्या शिवसेना से काफी कम है।
Related Posts
Add A Comment