भोपाल: एम्स के नेत्र विभाग की टीम ने जटिल सर्जरी कर तीन साल की बच्ची की जान बचाई है। रायसेन के सुल्तानगंज से लाई गई बच्ची की आंख में घुसी पेंसिल दिमाग के 10 सेमी अंदर तक पहुंच गई थी। घटना सोमवार को आंगनबाड़ी में खेलते समय हुई। परिजन घटना के 5 घंटे बाद बच्ची को लेकर एम्स पहुंचे। यहां इमरजेंसी, नेत्र और न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद पेंसिल निकाली।
बच्ची सुरक्षित है
न्यूरो विभाग के सर्जन डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि पेंसिल आंख की निचली परत से होते हुए दिमाग की नसों तक चली गई थी। करीब डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद पेंसिल को सुरक्षित निकाल लिया गया। दिमाग और आंख की नसें भी सुरक्षित हैं।