छत्तीसगढ: साइबर पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। गुरुवार को एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया, जिसमें अज्ञात आरोपियों ने युवक के बैंक खाते से 2.50 लाख रुपए उड़ा लिए।
क्रेडिट कार्ड की वैधता खत्म होने पर किया फोन
ठगी के शिकार युवक के अनुसार उसका एक्सिस बैंक में खाता है। जहां उसका क्रेडिट कार्ड समाप्त होने वाला था। उसके फोन पर बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति द्वारा उक्त कार्ड को रिन्यू करने के नाम पर फोन आया और वह उनकी बातों में आ गया। उसने उनके द्वारा भेजे गए लिंक को सच समझकर खोल लिया। लिंक खोलने के बाद उसके बैंक खाते से पहले 10 रुपए निकल गए। इसके बाद 50 हजार और फिर 2 लाख रुपए निकल गए।
डीएसपी ने किया मामले का खुलासा
बैंक से रुपए निकलने का मैसेज मिलते ही युवक ने तुरंत अपना बैंक खाता बंद करवा दिया और अपने बाकी रुपए गायब होने से बचा लिए। युवक द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से करने के बाद पुलिस की टीम ऑनलाइन ठगी के आरोपी की तलाश कर रही है।