नई दिल्ली । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद एमसीडी के पार्किंग के दाम दोगुने करने का प्रस्ताव आगामी बैठक में आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक निगम इस प्रस्ताव को सदन के समझ रख सकता है। हालांकि अभी तक इसकी मंजूरी नहीं हुई है कि प्रस्ताव सदन में आएगा या नहीं। बताया जा रहा है कि ऑन टेबल इस प्रस्ताव को सदन में रखा जा सकता है। लेकिन, इसकी मंजूरी मिलने की संभावना कम है, क्योंकि पहले भी सदन के सामने प्रस्ताव आया था जिसे सदन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। निगम की 400 पार्किंग स्थल हैं, जहां चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का दाम 20 रुपये प्रति घंटा है और दो पहिया वाहनों के लिए यह दाम 10 रुपये प्रति घंटा है। ग्रेप 2 का दूसरा चरण लगते ही इसे बढ़ाने के निर्देश आए थे, लेकिन निगम ने अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव सदन के सामने नहीं रखा। जबकि एनडीएमसी ने इसे लागू कर दिया था। जब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दोबारा से निर्देश दिए तो निगम का लाभकारी परियोजना विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव को तैयार करने में जुट गया है और प्रस्ताव को अगामी सदन की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
दिल्ली में बढ़ सकते हैं पार्किंग के दाम एमसीडी सदन में लाएगा प्रस्ताव
Related Posts
Add A Comment