Mohammed Shami returns: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से भारतीय फैंस मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी का जादू नहीं देख पाए हैं. लेकिन अब बस ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि शमी मैदान पर वापसी करने वाले हैं. मोहम्मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में जगह मिली है और वो मध्य प्रदेश के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेंगे. बंगाल और मध्य प्रदेश का रणजी ट्रॉफी मुकाबला 13 नवंबर को होल्कर स्टेडियम में होगा, जहां शमी की रफ्तार और सीम-स्विंग का जलवा देखने को मिलेगा. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से चोटों से जूझ रहे थे जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई. वो रिकवरी के दौरान भी चोटिल हुए लेकिन अब ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हो सकती है वापसी
शमी चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए क्योंकि वो सेलेक्शन से पहले फिर अनफिट हो गए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत लंबा है और मुमकिन है कि शमी को टीम इंडिया बुलाए. अगर शमी रणजी ट्रॉफी में कमाल प्रदर्शन कर देते हैं तो कौन जानता है कि शमी को ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आ जाए. शमी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है और इस खिलाड़ी की टीम को बहुत दरकार भी है. वो इसलिए क्योंकि रेड बॉल से शमी ने भारत को विदेश में कई टेस्ट सीरीज जिताई हैं. बुमराह के साथ उनकी जोड़ी विरोधी बल्लेबाजों पर कहर ढा सकती है.
शमी हैं ऑस्ट्रेलिया का ‘काल’
मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड है. ये खिलाड़ी इस टीम के खिलाफ 12 मैचों में 44 विकेट ले चुका है. ऑस्ट्रेलिया में तो शमी ने 8 टेस्ट में 31 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है. मुमकिन है कि शमी अगर रणजी में मैच फिटनेस साबित कर दें तो उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आ जाए.