एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम इंडिया सोमवार को ही राजगीर पहुंच चुकी है। टीम की खिलाड़ी नवनिर्मित स्टेडियम में अभ्यास के लिए पसीना बहा रही हैं। इससे फुर्सत के दो क्षण निकाल बुधवार को खिलाड़ियों ने देश के इकलौते ग्लास ब्रिज का दीदार किया। खिलाड़ियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। ग्लास ब्रिज पर ही ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाकर इसे जीतने का संकल्प दोहराया।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर गुणगान किया। टीम की सभी खिलाड़ी ग्लास ब्रिज पर पहुंचकर काफी उत्साहित दिखीं। कर्मियों से यहां के बारे में जानकारी भी ली। खिलाड़ियों ने बिहार सरकार द्वारा निर्मित ग्लास ब्रिज की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां के पर्वत, वादियां व ग्लास ब्रिज सभी अनोखे हैं। डीएम शशांक शुभंकर व डीएफओ राजकुमार एम. ने कहा कि ग्लास ब्रिज का दीदार कर इंडिया टीम की खिलाड़ी काफी उत्साहित हुईं।
इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलयेशिया और थाईलैंड जैसी एशिया की शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही है। सलीमा टेटे को टीम का कप्तान तो वहीं नवनीत कौर को टीम उपकप्तान नियुक्त किया गया। 11 नवंबर को जापान व दक्षिण कोरिया के मुकाबले से एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी।
राउंड रॉबिन फार्मेट में सभी छह टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। इनमें से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 20 नवंबर को टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग स्टेज में भारत के सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे। 11 नवंबर को भारत का पहला मुकाबला मलेशिया से होगा।