भोपाल । धनतेरस के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ रोशनपुरा स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने पारंपरिक रूप से चांदी का सिक्का खरीदा। शिवराज सिंह ने कहा कि हम हर साल धनतेरस पर चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदते हैं, यह परंपरा हमें हमारे पूर्वजों से मिली है। इस दिन से दीपावली का महापर्व प्रारंभ होता है। शिवराज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर धनतेरस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मां लक्ष्मी सभी के घरों में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आएं। सभी निरोगी रहें और जीवन में खुशियां बनी रहें, यही मेरी कामना है। इस दौरान धनतेरस के माहौल में बाजारों में रौनक दिखी और लोगों ने भी शुभ मुहूर्त का लाभ उठाकर खरीदारी की। बता दें धनतेरस के दिन से ही दीपोत्सव की शुरुआत मानी जाती है, और इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
पत्नी साधना के साथ शॉपिंग करने पहुंचे शिवराज सिंह, चांदी का सिक्का खरीदकर दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं
Related Posts
Add A Comment