नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार चिंता में है। जहां प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर पटाखों के फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है तो वहीं मंगलवार को सीएम आतिशी ने एक अहम बैठक की। सीएम आतिशी मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को पर्यावरण मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति के नियंत्रण को लेकर सीएम आतिशी ने यह उच्चस्तरीय बैठक की है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में एक जनवरी 2025 तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ये सारे प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। वायु प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1981 के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) द्वारा सोमवार को इस पर लिखित आदेश जारी कर दिया गया है। पटाखों पर प्रतिबंध के सख्त क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस को प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट डीपीसीसी को सौंपनी होगी। यह पहल वायु गुणवत्ता को सुधारने की दीर्घकालिक अवधि रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, इस प्रतिबंध के पीछे हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली की हवा सांस लेने योग्य बनी रहे। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध आनलाइन प्लेटफार्म के जरिये पटाखों की बिक्री पर भी सख्ती से लागू होगा।
प्रदूषण को लेकर चिंता में दिल्ली सरकार सीएम आतिशी ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक
Related Posts
Add A Comment