उज्जैन के चिमनगंजा थाना क्षेत्र के विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाले रामचरण जाटव उम्र 40 साल जो की फर्नीचर का काम करता है. कल रात अचानक पाटीदार ब्रिज पर पहुंच गया था जहां पर उसने मोबाइल से एक वीडियो बनाया. उसने एक महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से रुपयों को लेकर ब्लैकमेल कर रही है.मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक खुद की जीवन लीला समाप्त करने का असफल प्रयास किया. युवक ने पाटीदार ब्रिज पर पहुंचकर वीडियो बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा. वीडियो भेजने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. गनीमत रही कि पत्नी ने तुरंत ही वीडियो को देख लिया और एक अन्य व्यक्ति के साथ ब्रिज पर पहुंच गई. पति को गंभीर हालात में देख, तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया.उज्जैन के चिमनगंजा थाना क्षेत्र के विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाले रामचरण जाटव उम्र 40 साल जो की फर्नीचर का काम करता है. कल रात अचानक पाटीदार ब्रिज पर पहुंच गया था जहां पर उसने मोबाइल से एक वीडियो बनाया. उसने एक महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से रुपयों को लेकर ब्लैकमेल कर रही है. मैंने कई बार उसे रुपए दिए हैं लेकिन उसकी डिमांड खत्म नहीं हो रही है. वह मुझसे अब भी 6 लाख रुपए मांग रही है. इस वीडियो में ही युवक ने पत्नी चमन जाटव को कहा, मैंने जहर खा लिया है अगर मुझे कुछ हो जाए तो यह ऑडियो और वीडियो इतना वायरल करना की दोषियों को सजा मिले. इसके बाद रामचरण की पत्नी चमन तुरंत ब्रिज पर पहुंच गई और पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर रामचरण का उपचार तो कर रहे हैं लेकिन अभी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.वहीं युवक की पत्नी चमन ने बताया कि रामचरण सुबह काम पर जाने को कहकर घर से निकला था. इसके बाद रात में दोस्त ने फोन पर बताया कि रामचरण ने जहर खा लिया है. उसके मोबाईल में वीडियो और ऑडियो देखने के बाद उसकी पत्नी उसके द्वारा बनाया वीडियो और ऑडियो पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. चिमनगंज मंडी पुलिस ने कहा, युवक द्वारा वीडियो में जिस लडकी का नाम बताया गया है उसकी तलाश की जा रही है.सुसाइड नोट में रामचरण ने पत्नी चमन जाटव के लिए लिखा कि पिंकी उसे लगातार परेशान कर रही है. उसने मुझे धमकी दी है कि 6 लाख दो या फिर जेल जाने को तैयार रहो. मुझे बार-बार फोन करती है और फोन नहीं उठाने पर मैसेज करती है, जो मेरे फोन के मैसेज बॉक्स में हैं. पिंकी ने कहा कि जेल जाएगा या मुझे पैसे देगा या मर जाएगा तभी मुझसे बच पाएगा. उसकी रिकॉर्डिंग मेरे फोन पर है. पिंकी उसकी मां, भाई सब मिलकर कई लोगों को बर्बाद कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे.पिंकी मुझसे कहती है कि मैं अधिकारी, पत्रकार, नेताओं के यहां पर आती जाती हूं और मुझे बुरी तरह फोन करके डराती है. वो कहती थी कि मैं रिपोर्ट तो एक चुटकी में करवा सकती हूं, पहले भी मैं कई बार रिपोर्ट करवा चुकी हूं. मैं एक महिला हूं मेरी सब लोग सुनेंगे. ऐसा बोलकर मुझे प्रताड़ित करती है अब मैं पिंकी दास से बहुत परेशान हो चुका हूं और अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. मेरी मौत की जवाबदारी सिर्फ पिंकी और उसकी मां है जो मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रही है. मेरी मौत के बाद उसे सजा जरूर दिलवाना.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
Related Posts
Add A Comment