कोरबा, सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना कुसमुंडा में छत्तीसगढ़ किसान सभा और रोजगार एकता संघ ने एसईसीएल के खदानों से प्रभावित भू-विस्थापित किसानों की लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण की मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय में तालाबंदी आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में धरना दे अपनी मांगों को पूरा करने मांग कर रहे हैं। इस आंदोलन में शामिल किसानों और मजदूरों ने बताया कि एसईसीएल की खदानों के कारण उन्हें अपनी जमीन से विस्थापित होना पड़ा है, लेकिन अभी तक उन्हें रोजगार नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि एसईसीएल प्रबंधन उनकी लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण करे।
एसईसीएल कुसमुंडा में महाप्रबंधक कार्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन शुरू
Related Posts
Add A Comment