भोपाल । अक्षय ऊर्जा उत्पादन में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक विंड और सोलर के ग्राउंड माउंटेड प्रोजेक्ट ही अक्षय ऊर्जा के बड़े स्त्रोत थे लेकिन जब से केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना लागू की है, तब से रूफटॉप ऊर्जा उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है। मार्च 2024 में भारत की रूफटॉप सोलर क्षमता 11.87 गीगावाट थी, जो 31 जुलाई 2024 तक बढक़र 13.40 गीगावाट हो गई। सिर्फ 4 महीने में 1.53 गीगावाट की वृद्धि यह संकेत देती है कि वर्ष 2030 तक 40 गीगावाट का जो लक्ष्य सरकार ने तय किया है, वह आसानी से हासिल हो जाएगा।
खास बात ये है कि अब तो केंद्र सरकार ने देशभर में प्रत्येक जिले में एक गांव को मॉडल सौर गांव के रूप में डेवलप करने की प्लानिंग की है। पीआईबी के मुताबिक नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इसी 9 अगस्त को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सौर गांव के क्रियान्वयन की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। कुल 800 करोड़ रुपए भी इसके लिए आवंटित किए जा रहे हैं। इसमें से चयनित प्रत्येक मॉडल सौर गांव को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस स्कीम के तहत चयन होने वाले गांव की आबादी 5 हजार या इससे अधिक होना चाहिए।
Related Posts
Add A Comment