रायपुर । पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें कि, देर रात तक काम करने वाले डॉक्टर और नर्सेस के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बंगाल में दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस घटना में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। हम लोग जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे, जिससे रात को काम करने वाले डॉक्टर और नर्सेस नजदीक पुलिस स्टेशन को तत्काल खबर कर सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं, और डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड दिया जायेगा, साथ ही उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
बंगाल की घटना से छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने लिया सबक, जल्द जारी करेगा डॉक्टर्स और नर्सेस के लिए टोल फ्री नंबर
Related Posts
Add A Comment